बलरामपुर, नवम्बर 23 -- ललिया। स्थानीय कस्बे में हर घर जल योजना के तहत डाली गई पाइपलाइन कार्य में भारी लापरवाही सामने आई है। पाइप डालने के बाद सड़कों के किनारे मिट्टी भराई का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसके कारण जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। राहगीरों के लिए यह गड्ढे हादसे का सबब बन गए हैं। आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासी राजेश, भूरे, कमलेश ने संबंधित विभाग से जल्द सुधार कार्य कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...