बलरामपुर, नवम्बर 17 -- तुलसीपुर , संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के नई बाज़ार आनंद मार्ग वार्ड में नाला निर्माण के लिए एस डी एम के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को व्यापारियों के घरों व दुकानों पर मनमाने तरीके से की गई बुलडोजर कार्यवाही का मामला अब डीएम के पास पहुंच गया है। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक कैलाशनाथ के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला। पूर्व में बने नाले को तोड़कर नए सिरे से निर्माण कराने को लेकर एसडीएम के रवैए पर नाराजगी जाहिर किया। विधायक ने कहा कि गलत तरीके से बुलडोजर चलाना अच्छी बात नहीं है। विधायक ने कहा कि अवैध अतिक्रमण का नाम देकर किसी पर सीधे बुलडोजर की कार्रवाई करना ठीक नहीं है। व्यापारियों को नोटिस देकर विश्वास में लेना चाहिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाया जाना चाहिए। डीएम को पूरे मामले की जा...