बलरामपुर, नवम्बर 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल के बच्चों को ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। छात्रों ने पड़ोसी देश नेपाल से सटे सोनपथरी, भगवान भोलेनाथ की प्राचीन मंदिर विभूतिनाथ, 51 शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर देवीपाटन का भ्रमण किया। विद्यालय प्रबंधक जीडी पांडेय ने शैक्षिक भ्रमण टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को शैक्षिक भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें शिक्षा के साथ-साथ पहाड़, झरना, जंगल सहित ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिरों का भ्रमण कराकर उनके महत्व को बताना है। साथ ही उन्हें पहाड़ी तराई क्षेत्र में भ्रमण के माध्यम से मनोरंजन का अवसर देना है। बच्चे सबसे पहले श्रावस्ती के पड़ोसी देश नेपाल से सटे हुए महाभारत के पांडव काल में निर्मित विभूतिनाथ मंदिर का दर्शन कर उसके ऐतिहास...