बलरामपुर, नवम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। जीवन को सुरक्षित करने के लिए जिले की पुलिस प्रयास कर रही है। एसपी विकास कुमार के निर्देश पर पुलिस लोगों को प्रतिदिन जागरुक कर रही है साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी कर रही है। यातायात के प्रभारी निरीक्षक हेलमेट पहनकर लोगों को हमेशा हेलमेट पहनने की नसीहत दे रहे हैं। रविवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रो में मिशन जागरूकता अभियान चलाया गया। एसपी विकास कुमार के निर्देश पर चले अभियान की मॉनिटरिंग अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने की। वीर विनय चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, यातायात प्रभारी उमेश सिंह ने कई विद्यालयों में जाकर बच्चों को नए कानून के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को गुड एवं बैड टच के विषय में भी जानकारी दी। नन्हे मुन्ने बच्चों को हेल्पलाइन...