बलरामपुर, जनवरी 11 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। क्षेत्र में फैली गंदगी और बिगड़ी सफाई व्यवस्था के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से संक्रामक रोगों के रोकथाम को लेकर अभियान चलाए जाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इनका लाभ आम जनता को मिलता नहीं दिख रहा है। गांवों और कस्बों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, नाले-नालियां जाम हैं और फागिंग न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों की नींद तक उड़ गई है। इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदारों से गुहार लगाई है। विकास खंड तुलसीपुर में पंचायती राज विभाग द्वारा साफ-सफाई के दावे कागजों तक सीमित नजर आ रहे हैं। नालियों का गंदा पानी सड़कों और गलियों में बह रहा है। जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने ...