बलरामपुर, जनवरी 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपील किया कि वे गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से अनिवार्य जांच कराएं, जिससे मां और शिशु दोनों को संभावित जोखिमों से सुरक्षित रखा जा सके। सीएमओ ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान कम से कम चार बार प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। इससे एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, संक्रमण तथा भ्रूण की वृद्धि संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान संभव होती है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में यह सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। डॉ. रस्तोगी ने स्वा...