बलरामपुर, नवम्बर 17 -- तुलसीपुर, संवाददाता। बलरामपुर चीनी मिल समूह की तुलसीपुर इकाई के पेराई सत्र का सोमवार को विधि-विधान पूजन अर्चन संग किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि चीनी मिल का संचालन न केवल प्रदेश बल्कि क्षेत्रीय गन्ना किसानों के आर्थिकी के लिए अहम है। किसान आसानी से गन्ना की बिक्री कर धन अर्जित कर सकेंगे। तुलसीपुर चीनी मिल का दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर शुभ मुहूर्त में पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच डाला में गन्ना डालकर देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी, क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल , इकाई प्रमुख आरएस प्रसाद, पूर्व राज्यमंत्री सलिल सिंह, प्रदीप कुमार सिंह,एसडीएम राकेश कुमार ने पेराई सत्र का श्रीगेणश किया। विधायक ने कहा कि मिलों की स्थापना से इस क्षेत्र में नकदी फसल के रूप में गन्ने का रकबा तेजी से किसानों ने बढ...