बलरामपुर, जनवरी 11 -- तुलसीपुर। देवीपाटन रोड स्थित हर्रैया तिराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के गड्ढे में शनिवार रात करीब 9 बजे घने कोहरे के कारण गन्ने से लदा एक ट्राला पलट गया। हॉलाकि ट्राला पलटने के दौरान सावधानी बरतते हुए ट्रैक्टर से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। वहीं रात के समय घटना होने के कारण सड़क पर भीड़ नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं कुछ दूरी पर तहसील चौराहे के पास गल्ले से लदा एक ट्रक गड्ढे में फंस गया, जिसके चलते लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। करीब दो घंटे बाद क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया, जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...