बलरामपुर, नवम्बर 17 -- बलरामपुर संवाददाता। सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों को इंटरमीडिएट सफलता के बाद रोजगार व आगे की शिक्षा के संबंध में शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम उतरौला अभय सिंह एवं विशिष्ट अतीत तहसीलदार उतरौला वीरेंद्र प्रताप एवं जीआईसी मधवाजोत प्रधानाचार्य डॉक्टर चंदन पांडेय रहे है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कैरियर गाइडेंस प्रोगाम का मुख्य उद्देश्य बेटियों को रोजगार परक शिक्षा केसाथ-साथ उनके लक्ष्य का मार्गदर्शन करना है। उन्होंने बेटियों से की सफलता के बाद विभिन्न बि...