बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- नरसेना। क्षेत्र के गांव बलरामपुर के बाद अब पड़ोस के ही गांव गजरौला में पशुओं में एफएमडी (खुरपका मुंहपका) की बीमारी फैल गई है। बीती रात गांव बलरामपुर में एक पशु की मौत हो गई जिसके बाद मेरठ वेटरनरी कॉलेज की टीम मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम किया है। पशु चिकित्सा विभाग का दावा है की स्थिति नियंत्रण में है और बीमार पशुओं का लगातार उपचार किया जा रहा है। बीते 15 दिन से गांव बलरामपुर के पशु में खुरपका मुंहपका की बीमारी फैली हुई है। गांव में अब तक बीमारी के चलते कई पशुओं की मौत हो चुकी है। बुधवार की देर रात गांव बलरामपुर निवासी मानक चंद के एक पशु की बीमारी के चलते मौत हो गई। इसकी सूचना ऊंचागांव पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों को दी। बृहस्पतिवार को मेरठ वेटरिनरी कॉलेज और जिले की टीम गांव बलरामपुर पहुंची। मौत के ...