बलरामपुर, नवम्बर 17 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के बैरागी कॉलोनी स्थित मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में रविवार को कथा व्यास गोपाल दास जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन) ने सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन किया। कहा कि कैसे निर्धन ब्राह्मण सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलने द्वारका पहुंचे। रास्ते भर मन में संकोच था कि द्वारपाल उन्हें अंदर जाने देंगे या नहीं, परंतु जब भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा को देखा तो दौ ड़कर उन्हें गले लगा लिया। कथा व्यास ने कहा कि यह प्रसंग जगत को मित्रता, त्याग और स्नेह की अद्भुत सीख देता है। कथा के दौरान भगवान द्वारा सुदामा के चरण धोने और मूठभर चिवड़ा स्वीकार करने का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। कथा समापन के अवसर पर व्यास पीठ की पूजा-अर्चना की गई । ठाकुर जी महाराज प...