लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी में रेजिडेंट अब लापरवाही नहीं कर सकेंगे। अस्पताल की ओर से हर शिफ्ट में एक-एक रेजिडेंट की ड्यूटी लगा दी गई है। अब बगैर किसी सूचना के गायब होने वाले रेजिडेंट की जानकारी अस्पताल प्रशासन को तुरंत मिलेगी। अस्पताल प्रशासन उस रेजिडेंट की शिकायत कॉलेज को करेगा। इससे इमरजेंसी में मरीजों की निगरानी भी और बेहतर हो सकेगी। अभी तक अस्पताल की इमरजेंसी महज एक ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल अफसर) के सहारे ही चलती रही है। इमरजेंसी के मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम (डीआरपी) के तहत रेजिडेंट की तैनाती की गई है, जिससे कि मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उसी जगह मिल सकें। यह रेजीडेंट डॉक्टर पीजी की पढ़ाई करते हैं। इमरजेंसी में 24 घंटे में अलग-अल...