बलरामपुर, जुलाई 31 -- पचपेड़वा, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मासिक किसान की बैठक की। उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी मोहित दुबे को सौंपा। किसान यूनियन जिलाध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के निर्देश में यूनियन कार्यकर्ताओं ने किसानों की ससमस्याओं को लेकर विकास खंड पचपेड़वा पहुंचकर खंड विकास अधिकारी मोहित दुबे को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पचपेड़वा में तहसील व गौरा चौराहा एवं जरवा को ब्लॉक बनाए जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है। जिसे शीघ्र पूरा कराया जाए। वहीं पचपेड़वा क्षेत्र में यूरिया की भारी कमी से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं, उनको खाद नहीं मिल पा रही है। जबकि अधिकारियों के मुताविक क्षेत्र की समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद होने की बा...