बलरामपुर, नवम्बर 25 -- जरवा, संवाददाता। जरवा क्षेत्र में संचालित बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक व परिवहन विभाग बलरामपुर के निर्देश पर गठित रोड सेफ्टी क्लब की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत शहर से लेकर गांव तक के बच्चों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिसमें स्कूल के विद्यार्थी चंचल दीप, रविता, निशा, अंशु, विद्या, आवेश, ओम, शनि, सतीश, मोहन आदि छात्र-छात्राओं ने सदस्यता लेकर स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों पाठ पढ़ाया जाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य शब्बीर हसन ने बताया कि बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद ही आवश्यक है, ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं उनसे संबंधित अभिभावको को सड़क ...