बलरामपुर, जनवरी 11 -- गैसड़ी, संवाददाता। स्थानीय थाना कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र के भोजपुर चौराहे पर शनिवार रात को एक कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगने की यह घटना सचिन वस्त्रालय में हुई, जिसमें दुकान में रखे महंगे कपड़े, सीसी कैमरे सहित अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने शोर मचाते हुए तत्काल दुकान का ताला तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया गया, जिससे आसपास की दुकानों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। दुकान के प्रोपराइटर सचिन जायसवाल ने बताया कि इस अग्निकांड में कपड़ों, नगदी व अन्य सामान समेत लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हल्का लेखपाल कुलदीप पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी उन्...