बलरामपुर, जनवरी 11 -- तुलसीपुर, संवाददाता। पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। संघ के पदाधिकारी प्रदीप कुमार गौतम एवं राकेश चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने गैसड़ी पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू से भेंट कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने बिना पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए ऑनलाइन उपस्थिति लागू किए जाने पर आपत्ति जताई। पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि जब प्रदेश के अन्य किसी भी जनपद में सफाई कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू नहीं है, तो अकेले इस जनपद में इसे लागू करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय को जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिलाधिकारी के समक्ष र...