बलरामपुर, दिसम्बर 3 -- बलरामपुर संवाददाता। नगर शिक्षा केंद्र में संचालित कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें बच्चों के शैक्षिक गतिविधि के साथ सत्र परीक्षा के संबंध में चर्चा एवं सुझाव लिए गए। अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक अरुण मिश्रा ने किया। कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति का मुख्य उद्देश्य अभिभावक सदस्यों के बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों का आकलन एवं मूल्यांकन करना है सत्र परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों को दिखाई गई। अभिभावकों से शिक्षकों ने सुझाव एवं सलाह भी लिया है। सहायक अध्यापिका शमा खान ने अभिभावकों से अपील किया कि स्कूल के शैक्षिक गतिविधियों को घर पर बच्चों का मूल्यांकन करें। उन्हें पूरे गणवेश में स्कूल नियमित भेजें। इस दौरान सहायक अध्यापिका रोशन आरा शिक्षामित्र आम...