बलरामपुर, जुलाई 31 -- उतरौला, संवाददाता। बलरामपुर जनपद की सबसे पुरानी और बड़ी तहसीलों में शुमार उतरौला आज भी बुनियादी सुविधाओं से उपेक्षित है। यहां स्थित उतरौला बस स्टॉप जो नगर व आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों के लिए यातायात का मुख्य केंद्र है वह अपनी बदहाल व्यवस्था और अव्यवस्थाओं के कारण यात्रियों की परेशानियों का केंद्र बना हुआ है। वर्षों पहले समाजसेवियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर इसका सीमित रूप में आधुनिकीकरण कराया गया। लेकिन आज भी यहां शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, छायादार स्थल और यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। बस स्टॉप पर बना सार्वजनिक शौचालय जर्जर अवस्था में बंद पड़ा है, जिससे महिलाओं और वृद्धों को भारी दिक्कतें होती हैं। खासकर गर्मी के मौसम में जब तापमान चरम पर होता है, उस समय यात्रियों को खुले धूप में खड़ा रहन...