लखनऊ, दिसम्बर 19 -- बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर में एक डॉक्टर ने फार्मेसी के इंटर्न को थप्पड़ मारे और पीटा। शोर मचाते हुए इंटर्न भागकर बाहर आया। दूसरे सार्थियों और कर्मचारियों को यह जानकारी दी। घटना से इंटर्न छात्रों में काफी आक्रोश है। इंटर्न ने मामले की शिकायत निदेशक से की है। एमएस का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी में फार्मेसी का इंटर्न सोमेश मौर्या सुबह की ड्यूटी पर था। सोमेश के मुताबिक एक बच्चे की ड्रेसिंग के लिए उसे इमरजेंसी की ओटी में बुलाया गया। वह इमरजेंसी ड्रेसिंग में पहुंचा ही था तभी ओटी के अंदर से डॉ. अतुल मेहरोत्रा निकले। सोमेश का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना किसी बात के ही उसको चार-पांच थप्पड़ मारे और पीटना शुरू कर दिया। भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए अपमानित किया। खुद को बच...