लखनऊ, अप्रैल 24 -- बलरामपुर अस्पताल में एनीमिया से पीड़ित गर्भवती का सफल प्रसव कराया गया। आनन-फानन में वार्ड से महिला को वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में भर्ती कराया गया है। महिला और उसका शिशु स्वस्थ हैं। परिवारीजन गर्भवती को दो दिन पहले केजीएमयू ले गए थे, लेकिन वहां वह भर्ती नहीं हो सकी थी। परिवारीजनों के मुताबिक गर्भवती को खून की कमी थी। एनीमिया से पीड़ित होने की वजह से उसे कमजोरी हो गई थी। इसके बाद बलरामपुर अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू होने पर नर्सिंग स्टाफ गर्भवती को महिला अस्पताल भेज पाता, उससे पहले ही इमरजेंसी में ही प्रसव हो गया। आनन-फानन में स्टाफ ने अस्पताल प्रशासन के आला अफसरों को सूचना देते हुए उसे डफरिन अस्पताल में भेजा। बलरामपुर के एमएस डॉ. हिमांशु च...