बलरामपुर, जनवरी 11 -- तुलसीपुर, संवाददाता। विकासखंड गैसड़ी के ग्राम पंचायत लुधौरी में निर्मित आरसी सेंटर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से बनाए गए इस केंद्र की हालत निर्माण पूरा होने के कुछ ही समय बाद बदहाल हो गई है। भवन की जर्जर स्थिति ने निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। ग्रामीण मोहम्मद अब्दुल्ला, पप्पू, पवन, गुड्डू, मोहम्मद, बशीर व अनिल कुमार सहित अन्य लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। भवन की दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं, फर्श उखड़ गया है और चारदीवारी भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। छत से पानी टपकने लगा है तथा कई स्थानों पर प्लास्टर झड़ रहा है,...