बलरामपुर, जनवरी 11 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के तत्वावधान में सादुल्लाह नगर में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शहंशाह आलम द्वारा किया गया। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन विस्तार की घोषणा करते हुए मानसिंह चौहान को बलरामपुर जनपद का नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्त ने कहा कि पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने विश्वास जताया कि मानसिंह चौहान के नेतृत्व में बलरामपुर में पार्टी को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। नवनियुक्त जिला...