बलरामपुर, अक्टूबर 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत मरीजों के लिए वरदान सावित हो रही है। जिले के मरीज इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। अभी तक 54716 मरीजों ने इस योजना का लाभ लिया है। इनके उपचार पर सरकार ने 59.86 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस योजना में बलरामपुर देवीपाटन मंडल का अग्रणी जनपद है। जिले में आयुष्मान भारत योजना ने रफ्तार पकड़ ली है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत जिले के हजारों मरीजों ने अपनी जटिल बामारियों का इलाज कराया है। आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रबंधक विदेह पाण्डेय ने बताया कि जिले में कुल लाभार्थी परिवार दो लाख छह हजार 671 हैं। जिले में एक लाख 81 हजार 831 ऐसे परिवार हैं, जिनमें कम से कम एक व्य...