लखनऊ, सितम्बर 17 -- पुलिस अभिरक्षा में 24 मई को बलरामपुर अस्पताल से भागे बंदी शिव कुमार को एसटीएफ ने मंगलवार देर रात क्लार्क अवध होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वह बेटे की हत्या के मामले में मार्च में गिरफ्तार हुआ था। एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के मुताबिक शिवकुमार रहीमनगर महानगर का रहने वाला है। 22 मार्च को नशे में धुत शिवकुमार ने बेटे पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। महानगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गोसाईगंज जिला कारागार में बंद था। उसे सांस लेने में दिक्कत थी। इस लिए जेल अस्पताल में इलाज के बाद 19 मई को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती के दौरान दुबग्गा थाने के सिपाही रविंद्र कुमार और इटौंजा के रविकांत की ड्यूटी लगाई गई थी। 24 मई की दोपहर उसे डिस्चार्ज किया गया था। सिपाही...