लखनऊ, अगस्त 7 -- बलरामपुर अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था में सुधार करने की तैयारी है। बलरामपुर की पहली महिला निदेशक ने अस्पताल में आने वाले मरीजों, तीमारदारों के लिए पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम शुरू किया है। निदेशक का कहना है कि अस्पताल में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रयास चल रहा है। इसका प्रस्ताव शासन में भेजकर मंजूरी ली जाएगी। उसके बाद मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा सकेगा, जिससे मरीजों व तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी। बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में रोजाना पांच से छह हजार मरीज, तीमारदार आते हैं। साथ ही एक हजार से अधिक डॉक्टर, कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मी, प्रशिक्षु छात्र भी कई शिफ्ट में काम पर आते हैं। इनमें से 80 फीसदी लोग अपने दो व चारपहिया वाहन लाते हैं। इसके लिए ओपीडी के बेसमेंट में ही एक पार्किंग है। बाक...