लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में बुधवार को करीब पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली जाने से ओपीडी व कुछ दूसरे वार्डों में एसी का संचालन बंद हो गया। नौतपा की गर्मी में इलाज के लिए पहुंचे मरीज, तीमारदार एसी न चलने से बेहाल हो गए। हालत यह रही कि कोई रूमाल से पसीना पोछता रहा तो कोई पर्चे व दूसरी चीज से हवा लेते दिखा। जेनरेटर से पंखे चल रहे थे। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि बिजली जाने से किसी मरीज को परेशानी होने की बात सामने नहीं आई है। बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में रोजाना पांच से छह हजार मरीज, तीमारदार इलाज के लिए आते हैं। बुधवार ओपीडी संचालन शुरू होते ही सुबह करीब आठ बजे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। कर्मचारियों के मुताबिक करीब पांच घंटे बाद दोपहर एक बजे विद्युत आपूर्ति शुरू हुई। इस बीच तीन चार घंटे ओपीडी समेत कई वार्डों म...