लखनऊ, सितम्बर 28 -- बलरामपुर अस्पताल में कई दिन से तीन डायलिसिस मशीन खराब पड़ी हैं। मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि जल्द ही मशीनों को दुरुस्त कर संचालन शुरू करवाया जाएगा। बलरामपुर अस्पताल की न्यू प्राइवेट बिल्डिंग और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में डायलिसिस यूनिट है। एसएसबी में पीपीपी मॉडल पर यूनिट का संचालन होता है। वहीं, न्यू प्राइवेट बिल्डिंग में अस्पताल प्रशासन की ओर से यूनिट का संचालन करके मरीजों की डायलिसिस कराई जाती है। इस यूनिट में 15 मशीन लगी हैं। इनमें से तीन मशीन इन दिनों खराब चल रही हैं। मशीनों का संचालन न होने से मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। बलरामपुर में केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई समेत दूसरे बड़े अस्पतालों में वेटिंग के चलते मरीज डायलिसिस कराने के लिए आते हैं। मशीन...