लखनऊ, नवम्बर 7 -- शासन के आदेश के बावजूद बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को पूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं। मरीज बाहर से दवाएं खरीदने को मजबूर हैं। शुक्रवार को भी अस्पताल के काउंटर से मरीजों को पूरी दवाएं नहीं मिली। मजबूरन मरीजों ने मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदी। बाराबंकी निवासी बुजुर्ग श्याम नाथ को सांस संबंधी बीमारी है। डॉक्टर ने पर्चे पर कई दवाएं लिखी। आधी अधूरी दवाएं ही मरीज को अस्पताल से मिली। एसीब्रोफाइलिन एंड एसिटाइलसिस्टीन 100 मिग्रा मरीज को मेडिकल स्टोर से लेना पड़ा। इसी प्रकार त्वचा, हड्डी, मेडिसिन समेत दूसरे विभाग के मरीजों को भी अस्पताल से पूरी दवाएं नहीं मिली। मरीज बाहर से दवा खरीदने को मजबूर दिए। वहीं अस्पताल परिसर में खुले जेनेरिक दवा के स्टोर में भी मरीजों को दवाएं नहीं मिल रही हैं। बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में हर दिन पांच से छह ह...