लखनऊ, नवम्बर 6 -- बलरामपुर अस्पताल का मुख्य गेट निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसकी वजह से मरीजों को अस्पताल आने-जाने में खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। सबसे ज्यादा एम्बुलेंस से आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कचहरी के पास के गेट एम्बुलेंस के लिए खोला गया था। लेकिन उस मार्ग पर पहले ही जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में एम्बुलेंस के आवागमन में भी दिक्कत हुई। रोडवेज बस, एंबुलेंस व आटो टेंपों जाम में फंसकर तीन घंटे तक रेंगते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...