लखनऊ, सितम्बर 29 -- बलरामपुर अस्पताल को बेस्ट हॉस्पिटल किचन अवार्ड मिला है। यह अवार्ड कलेक्ट्रेट में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की ओर से आयोजित समारोह में दिया गया। बलरामपुर अस्पताल में 776 बेड हैं। रोजाना इमरजेंसी से लेकर विभिन्न वार्डों में 200 से 250 नए मरीज भर्ती होते हैं। इसमें आयुष्मान योजना से आच्छादित मरीज से लेकर लावारिस भी शामिल हैं। बलरामपुर अस्पताल में निदेशक कार्यालय पर बने बड़े किचन से रोजाना भर्ती मरीजों और तीमारदारों को सुबह और रात को दो टाइम शुद्ध शाकाहारी भोजन नि:शुल्क मुहैया कराया जाता है। सुबह और रात को मिलाकर करीब 2500 मरीज और तीमारदार को भोजन बांटा जाता है। वहीं सुबह के समय करीब ढाई सौ आयुष्मान और लावारिस मरीजों को नि:शुल्क नाश्ता वितरित किया जाता है। किचन में रोजाना सफाई से लेकर स्वच्छ,...