लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय से लेकर बलरामपुर अस्पताल के बाहर लोग मंगलवार दोपहर को जाम में फंसे रहे। सबसे अधिक परेशानी बलरामपुर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों और तीमारदारों को झेलनी पड़ी। अस्पताल के बाहर करीब डेढ़ घंटे लोग जाम में गाड़ी निकालने के लिए मशक्कत करते रहे। इसी बीच कुछ एंबुलेंस भी जाम में फंसी। काफी देर बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी और वजीरगंज कोतवाली के सिपाहियों ने यातायात का संचालन संभाला, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और यातायात सामान्य हो सका। सीएमओ कार्यालय से बलरामपुर अस्पताल, क्रिश्चियन कॉलेज, गोलागंज रोड की ओर मंगलवार दोपहर करीब पौने 12 से सवा एक बजे तक लोग जाम में जूझते रहे। रोडवेज बसों के गुजरने और सड़क पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों की वजह से जाम की समस्या बनी। कई लोगों ने अपने चारपहिया वाहन सीएमओ ...