लखनऊ, अगस्त 1 -- शासन की ओर से बलरामपुर अस्पताल में सीएमएस वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी और एमएस वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. देवाशीष शुक्ला को बनाया गया है। नवनियुक्त दोनों अफसरों के कार्यभार संभालने पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के पदाधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया। महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि अस्पताल सुचारु एवं प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए सभी कर्मचारियों, डॉक्टरों, अधिकारियों को साथ लेकर चलना बहुत जरूरी है। स्वागत में जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट एचजी शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...