बलरामपुर, नवम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के आदेश व सीएमओ के निर्देशन में अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होम के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान उतरौला में अवैध ढंग से संचालित यादव नर्सिंग होम एवं मैटरनिटी सेंटर को अपर सीएमओ डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सील करा दिया। छापेमारी अभियान से अवैध तरीके से निजी अस्पतालों को संचालित करने वाले संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार देर शाम उतरौला में छापेमारी की गई। इस दौरान यादव नर्सिंग होम एवं मैटरनिटी सेंटर अवैध ढंग से संचालित पाया गया। जांच में यह पता चला कि यहां अप्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था जो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था। संचालक द्वारा कोई वैध कागजात नहीं दिखाया जा सका। मानक क...