बलरामपुर, जुलाई 31 -- बलरामपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति जागरूकता अभियान फेज-5 गुरुवार को भी जारी रहा। जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर गांव के लोगों को नए कानून की जानकारी देकर जागरूक किया। टीम ने लोगों अपराध से बचाव के तरीके भी बताए। एसपी विकास कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी थानाक्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी के अगुवाई में मिशन जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षकों ने महिला टीम बनाकर गांव में चौपाल लगाया। चौपाल में लोगों को सरकार के योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी देते हुए उनसे होने वाले सहयोग के बारे में भी जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...