बलरामपुर, जनवरी 11 -- गैसड़ी, संवाददाता। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के मझौली कन्या इंटर कॉलेज प्रांगण में समाजवादी पार्टी की ओर से बीएलए एवं संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष माणिक लाल कश्यप ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआईआर बलरामपुर के प्रभारी संजय सविता रहे। मुख्य अतिथि संजय सविता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव स्तर से लेकर सरकार बनाने तक पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जन-जन के दरवाजे तक पहुंचकर प्रगाढ़ मतदाता सूची का मिलान कराएं और जो लोग सूची से वंचित हैं, उनका नाम शीघ्रता से जुड़वाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें। बैठक में उपस्थित सेक्टर प्रभारी, जोनल प्रभारी, बीएलए, बूथ प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने संक...