बलरामपुर, सितम्बर 30 -- बलरामपुर : इस नवरात्र में 5.5 लाख श्रद्धालुओं ने मां पाटेश्वरी के दर्शन किए शक्ति की आराधना संग पर्यटन के फलक पर चमक रहा देवीपाटन शक्तिपीठ अयोध्या से जोड़कर धार्मिक कॉरिडोर के रूप में विकसित हो रहा देवीपाटन प्राचीन 51 शक्तिपीठों में जीवंत शक्तिपीठ है मां पाटेश्वरी देवी मंदिर सती माता के बायां कंधा व पाटम्बर गिरने से पड़ा मां पॉटेश्वरी नाम फैक्ट फाइल - 6.5 लाख श्रद्धालुओं ने पिछले नवरात्र में किया था भ्रमण - 5.5 लाख श्रद्धालु इस नवरात्र में अब तक दर्शन कर लौटे -51 शक्तिपीठों में प्रधान पीठ है मां पॉटेश्वरी मंदिर -40 बसों का सीधे तुलसीपुर तक हो रहा संचालन -02 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का भी हो रहा संचालन ------- प्रदीप तिवारी, जितेंद्र श्रीवास्तव बलरामपुर। मां पॉटेश्वरी मंदिर प्राचीन 51 शक्तिपीठों में शामिल होने के स...