लखनऊ, दिसम्बर 26 -- तुलसीपुर। स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट पर बने सार्वजनिक शौचालय में हमेशा ताला लगने के कारण इसका लाभ किसी को नहीं मिल रहा है। हर्रैया तिराहे से होकर शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर तमाम श्रद्धालु आते जाते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद बीच में कहीं ऐसी व्यवस्था नहीं है। बावजूद इसके यहां बने सार्वजनिक सुलभ शौचालय का जिम्मेदार कर्मी कभी ताला नहीं खोलते, जिससे यहां आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...