लखनऊ, दिसम्बर 26 -- तुलसीपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटवा कला में सांसधनों की कमी होने के कारण इसका लाभ क्षेत्रीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है। एक चिकित्सक व वार्ड ब्वाय के सहारे इस पीएचसी का संचालन किया जा रहा है, जिनकी तैनाती है वह भी समय से अस्पताल नहीं पहुंचते हैं, जिससे क्षेत्र की लगभग 50 हजार से अधिक की आवादी को सरकारी चिकित्सीय सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन ने भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में इस स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराकर लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने का वादा किया था। लेकिन जिम्मेदार लोगों की उपेक्षा के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारियों को ध्यान देकर स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली को दूर कराना चा...