मोतिहारी, सितम्बर 1 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता । कलवार कल्याण पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित भगवान बलराम , सहस्त्रार्जुन महाराज तथा कृष्ण- सुभद्रा का 18वां पूजन महोत्सव शहर के रामभवन राम यमुना प्रसाद रिसोर्ट के भक्ति भाव भरे माहौल में आयोजित किया गया । जिसमें कलवार समाज के लोगों की उपस्थिति सैकड़ों की संख्या में रही। अपने कुल देवता के पूजन को लेकर देर रात तक महिलाओं का आना-जाना कार्यक्रम स्थल पर लगा रहा। पूजा अर्चना में सैकड़ों हुए शामिल: पूजनोत्सव में सपरिवार शामिल सैकड़ों लोगों ने अपने कुल की रक्षा एवं देश की उन्नति के लिए प्रार्थना भगवान बलभद्र व सहस्त्रार्जुन तथा कृष्ण- सुभद्रा से की। गायत्री परिवार प्रमुख जगदीश प्रसाद की टीम ने भक्तिमय तथा संगीतमय माहौल में सपत्नीक यजमान ओमप्रकाश गुप्ता से पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया । पू...