देहरादून, मई 12 -- बलभद्र खलंगा विकास समिति ने अपना 51वां स्थापना दिवस सोमवार को चंद्रायनी मंदिर नालापानी में पूजा अर्चना एवं विशाल भंडारा के साथ हर्षोल्लास से मनाया। मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए खलंगा के प्राकृतिक सौंदर्य के संरक्षण एवं संवर्धन में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। समिति ने दो वन अधिकारियों को भी सम्मानित किया। मौके पर हुए समारोह में समिति के वर्तमान अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा ने बताया कि समिति के अथक प्रयास से नालापानी में बलभद्र खलंगा द्वार का निर्माण, वन विभाग से भूमि हस्तांरित कराकर बलभद्र खलंगा युद्ध स्मारक का निर्माण तथा पक्के रास्ते का निर्माण कार्य कराया गया। इको टूरिज्म विकास कार्य के अंतर्गत सागरताल में कुछ निर्माण कार्य कराये गये। सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा खलंगा युद्ध क्षेत्...