दरभंगा, मई 19 -- लहेरियासराय। लहरियासराय थाने के बलभद्रपुर एमपी मिश्रा चौक निवासी संतोष झा की पत्नी प्रीति झा की गत 12 मई की रात हुई मौत के मामले में लहेरियासराय थाने में मृतका के परिजनों का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने प्रीति झा के पिता अमरनाथ झा, मां, चाचा प्रवीण झा, राजेश चौधरी व फुआ रेखा मिश्रा का बयान कलमबद्ध किया। परिजनों का आरोप है कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी पुलिस ने बयान को नहीं सुनाया। बयान देने वाले का हस्ताक्षर भी नहीं लिया। इसके बाद प्रीति झा के पिता ने डीआईजी व एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हुए 100 घंटे से अधिक हो चुके हैं, फिर भी डीएमसीएच प्रशासन रिपोर्ट नहीं दे रहा है। परिजनों ने प्रीति की हत्या करने की आशंका जताई है। अभियुक्त के घर की गई कुर्की लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी डलार...