दरभंगा, अप्रैल 19 -- लहेरियासराय। शहर के बलभद्रपुर मोहल्ले में सड़क व नाला नर्मिाण का काम शुरू हो गया है। इससे लोगों में हर्ष है। मोहल्ले के मुख्य पथ व लिंक रोड के नर्मिाण से लोगों को सहूलियत होगी। साथ ही नाला बनने से जलजमाव से लोगों को निजात मिल जाएगी। इसके अभाव में बरसात होते ही बलभद्रपुर जलमग्न हो जाता था। जर्जर व गड्ढे में तब्दील सड़कों के पानी में डूबने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती थी। बाइक सवार तो गड्ढों की वजह से गिरकर जख्मी हो रहे थे। वर्षों से जर्जर सड़क व जलजमाव से जूझ रहे बलभद्रपुर वासियों की इस पीड़ा को आपके अपने अखबार ह्यहन्दिुस्तानह्ण ने गत आठ फरवरी को ह्यबोले दरभंगाह्ण पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान नगर निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने संजीदगी से लिया। इसके बाद सड़क व नाला नर्मिाण की कई योजन...