दरभंगा, फरवरी 15 --   दरभंगा नगर निगम क्षेत्र स्थित बलभद्रपुर शहर का चर्चित व वीआईपी मोहल्ला है। इसके बावजूद बलभद्रपुर के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। मोहल्ले की खुली नालियां बजबजा रही हैं। गड्ढ़ों से भरी सड़कें, अतिक्रमण, धूल, गली-दरवाजे के आगे मंडराता आवारा पशुओं का झुंड लोगों की परेशानी का सबब है। बरसात में जलजमाव और गर्मी में पेयजल किल्लत सबसे बड़ी समस्या है। इस मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं की ऐसी किल्लत से प्रबुद्धजन चकित हैं। यहां के निवासी इस स्थिति का जिम्मेदार नगर निगम को बताते हैं। लोगों का कहना है कि वाटर टैक्स, कचरा शुल्क, होल्डिंग टैक्स आदि की वसूली में निगम कर्मी तत्पर रहते हैं। विलंब होने पर नोटिस भेजते हैं, पर असुविधाओं को दूर करने से पल्ला झाड़ लेते हैं। लोग बताते हैं कि ध्वस्त सड़कों के किनारे गाद से भरा खुला नाला है। वाहन से ...