गोड्डा, अगस्त 4 -- मेहरमा। रविवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलबड्डा बोल बम सेवा समिति के सदस्य कांवड़ियों की सेवा हेतु देवघर जिले के कटोरिया हेतु रवाना हुए। भगवा एवं पीत वस्त्र धारी सदस्यों ने बोल बम के जयकारे के साथ मंदिर परिसर से पूरे उत्साह के साथ गंतव्य हेतु प्रस्थान किया। ज्ञात हो कि ग्रामीणों के सहयोग से यह समिति विगत 15 वर्षों से कांवड़ियों की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगी रहती है। जो सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं एवं डाक बम का देवघर जिले के कटोरिया मोड़ के पास शिविर लगाकर सेवा करती है। जिसकी क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। इनका उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को समुचित सुविधा उपलब्ध कराना है। जिसमें जलपान एवं विश्राम के साथ प्राथमिक उपचार भी शामिल है। समिति के सदस्य उत्तरी जिला परिषद ...