गोड्डा, जून 20 -- मेहरमा, एक संवाददाता। अवैध शराब के भंडारण में संलिप्त बलबड्डा गांव की एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया गया। छापेमारी में उसके घर से विभिन्न कंपनियों के 220 बोतल शराब एवं बियर बरामद की गई। उक्त आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को अंचल क्षेत्र के बलबड्डा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय सरकारी शराब दुकान के बगल स्थित एक किराना दुकान में अवैध रूप से शराब के भंडारण एवं बिक्री होने की सूचना पर उनके (एसडीपीओ) नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें किंगफिशर बियर (बोतल) 650 एमएल की 96, गॉडफादर कैन बियर 500 एमएल की 96, बैड मंकी बियर (बोतल) 650 एमएल के 16, जबकि हंटर बियर कैन 500 एमएल के 12, कुल 220 बोतल बरामद किए गए। इन साम...