गोड्डा, नवम्बर 21 -- मेहरमा, एक संवाददाता। बलबड्डा पुलिस ने बुधवार की संध्या एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बिना नंबर की स्कूटी से विभिन्न कंपनियों की कुल 31 बोतलें अवैध विदेशी शराब जप्त की। जिसे बिहार ले जाया जा रहा था।इस बाबत थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि बलबड्डा से शराब की खेप छगराहा की ओर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद गश्ती दल द्वारा गुरुदेव पब्लिक स्कूल के पास उक्त स्कूटी को आता देख रुकने का इशारा किया गया। जिस पर चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के क्रम में स्कूटी पर लदे बोरे एवं उसकी डिग्गी से कुल 31 बोतल शराब बरामद की गई। जिसे विधिवत जप्त कर स्कूटी चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। इस अभियान...