दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। बहेड़ा थाना क्षेत्र के बलनी गांव में मानसिक रूप से परेशान वृद्ध ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को जब्त कर शनिवार को डीएमसीएच में पोस्टमॉर्टम कराया। मृतक की पहचान रमाकांत मिश्रा (60) के रूप में की गई है। बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी अपने अन्य परिजनों के साथ आनन-फानन में दिल्ली से डीएमसीएच पहुंचीं। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। बेटी नीतू देवी ने बताया कि उनकी मां करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली आई थीं। नीतू देवी ने बताया कि उनके पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर वे परेशान रहते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...