देवघर, जुलाई 8 -- मधुपुर, प्रतिनिधि । सारवां-मधुपुर पथ पर बलनाडीह मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में पाथरोल थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी 33 वर्षीय मो. रहीस की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रहीस अपने दो साथियों के साथ प्रत्येक दिन की तरह बलनाडीह मोड़ पर खड़े होकर देवघर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था। उसी क्रम में तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को रौंद दिया, जिससे सभी घायल हो गए। जख्मियों को आसपास के ग्रामीणों ने वाहन से देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा। वहां डॉक्टरों द्वारा रहीस को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल रहीस के दो साथी मो. अरशद व कल्लू शेख का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर मृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। रहीस को एक बच्ची है। वह घर का एकमात्र कमाउ था। घटना को लेकर मृतक की मां रुकसाना...