बुलंदशहर, जून 30 -- नगर स्थित बलदेव मंदिर परिसर में पूर्व विधायक पति व भाजपा नेता देवेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनसंघ के संस्थापक एवं महान राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। देवेंद्र सोलंकी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के विचार और राष्ट्र के लिए उनका बलिदान आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनकी सोच और कार्यशैली आज की पीढ़ी को देशहित में कार्य करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 237 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...