देहरादून, दिसम्बर 26 -- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की केन्द्रीय प्रबन्ध समिति कार्यकारिणी चुनाव शुक्रवार को गांधी रोड स्थित प्रांतीय कार्यालय में संपन्न हुए। इसमें बलदेव प्रसाद को प्रदेश अध्यक्ष, दिनेश पंत प्रदेश महामंत्री चुने गए। इसके अलावा विपिन बिजल्वाण प्रदेश उप महामंत्री, अनुराग नौटियाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि निगम व यात्रियों के हित में कुंभ मेले से पूर्व उत्तराखंड परिवहन निगम की स्वयं की स्वामित्व वाली बसों की खरीद परिषद की प्रमुख प्राथमिकताओं में सम्मिलित रहेगी। ताकि निगम की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके और यात्रियों को सुरक्षित, सुचारु परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि निगम में कार्यरत संविदा व विशेष श्रेणी के कर्मचारियों के...